नागपुर। लगातार पांच हार के बाद विजयपथ पर लौटी डेक्कन चार्जर्स और गत मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर जीत की हैट्रिक बनाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमंज शनिवार को यहां दो-दो हाथ करेंगी। टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में से छह गंवा चुके गत चैंपियन डेक्कन चार्जर्स के लिए सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद अहम है।
अंकतालिका में आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज चार्जर्स को पता है कि एक और हार सेमीफाइनल की उसकी उम्मीदों को धूमिल कर देगी। वैसे, यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होग। पहले मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने सुपरकिंग्स को 31 रन से हराया था और यह बात शनिवार के मुकाबले में उसका मनोबल बढ़ा सकती है।दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक खेले 10 मैचों में पांच जीतकर 10 अंकों के साथ थोड़ी बेहतर स्थिति में है। यदि वह बाकी बचे चार में से तीन मैच भी जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन एक और हार, उसकी राह में कांटे भी बिछा सकते हैं। ऐसे में उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चार्जर्स के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगे।
April 10, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment